Playstore Icon
Download Jar App
Savings

ऑटोमेटिक सेविंग से ऑटोमेटिक रिवॉर्ड तक - जार ऐप

December 21, 2022

बचत से बेहतर क्या है? इंवेस्ट करना और उसके लिए रिवॉर्ड पाना। जानिए कि जार आपको डिजिटल गोल्ड में बचत पर कैसे रिवॉर्ड देता है।

पैसे बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं? आप जानते हैं कि आपको पैसों की बचत करनी चाहिए, और आप चाहते भी हैं, लेकिन कर नहीं पाते। 

इसे इंवेस्ट करना भी भूल जाते हैं तो इसके लिए आपको जार की ज़रूरत है। यह एक ऑटोमेटेड इंवेस्टमेंट ऐप है जो आसानी से और कम समय में पैसे बचाने और इन्हें डिजिटल गोल्ड में इंवेस्ट करने में आपकी मदद करती है।

बचत और इंवेस्टमेंट का तरीका बदलें 

बचत और इंवेस्टमेंट का बेहतर तरीका क्या हो सकता है? उसके लिए रिवॉर्ड पाना। आपको बस ख़र्चा करना है! हम मज़ाक नहीं कर रहे हैं, सही कह रहे हैं! 

जार पैसों की बचत करने में आपके लिए मददग़ार है। अगर आप इसमें रेगुलर तौर पर बचत करेंगे तो आपको रिवॉर्ड मिलेंगे। लगातार बचत, बचत ,बचत करें और फ़ायदा उठाएं। 

जार कैसे काम करता है? 

जार डेली गोल्ड सेविंग ऐप है जो आपको हर बार ऑनलाइन ख़र्च करने पर, बचत करने की आदत लगा देती है। 

पिगी बैंक की तरह, बस एक ट्विस्ट के साथ इसका फ़ायदा उठाएं। जार आपके हर ख़र्चे का पता लगाने के लिए SMS का इस्तेमाल करता है, इसे नज़दीक के 10 अंक तक राउंड करता है और इसमें बकाया छुट्टे पैसों को डिजिटल गोल्ड में इंवेस्ट करता है।

इस प्रकार अगर आप अपना मोबाइल ₹198 से रिचार्ज करते हैं तो जार ऐप में आपके SMS फ़ोल्डर से रिचार्ज कंफ़र्मेशन मैसेज का पता लगाया जाएगा, इसे 200 तक राउंड किया जाएगा और आपके बैंक अकाउंट (जो आपकी UPI Id से जुड़ा होता है) से बकाया पैसों (200 - 198 = ₹2) को आपकी तरफ़ से डिजिटल गोल्ड में इंवेस्ट किया जाएगा। है ना, स्मार्ट तरीका? 

जार ऐप आपके बकाया पैसों को ऑटोमेटिक तरीके से 99.9% शुद्ध सोने में इंवेस्ट करती है, जो वर्ल्ड-क्लास वॉल्ट में पूरी तरह से सुरक्षित है और भारत के टॉप बैंकों से इसका इंश्योरेंस किया गया है।  

आप अपने अकाउंट से काटी जाने वाली अमाउंट को ऑटो पे की सुविधा के साथ फ़िक्स कर सकते हैं और हर रोज डिजिटल गोल्ड में इंवेस्ट कर सकते हैं। इसमें आप मैनुअली भी इंवेस्ट कर सकते हैं। 

आपकी बचत और इंवेस्टमेंट आज ही स्टार्ट करने के लिए हम कुछ बेहतरीन रिवॉर्ड और ऑफ़र पेश करते हैं:

1. हर ख़रीद पर एक्स्ट्रा सोना 

हां, आपने सही पढ़ा। अब आप जार ऐप पर हर खरीद पर फ़्री सोना पा सकते हैं।  

  • ₹500 और इससे ज़्यादा का सोना खरीदें और 2% एक्स्ट्रा सोना फ़्री पाएं! 

  • ₹5000 और इससे ज़्यादा का सोना खरीदें और 3% एक्स्ट्रा सोना फ़्री पाएं!

2. गोल्डन माइलस्टोन

माइलस्टोन का फ़ायदा उठाएं और हासिल किए गए हर माइलस्टोन पर स्पिन और एक्स्ट्रा सोना पाएं। 

  • हर 0.5 gm माइलस्टोन हासिल करने पर 2% एक्स्ट्रा सोना पाएं। 

  • हर 0.1 gm माइलस्टोन हासिल करने पर एक्स्ट्रा स्पिन (अपनी बचत को दोगुना करने के मौके के साथ) पाएं।

3. रेफ़रल और कमाई : पूरे साल भर

आपको रेफ़रल के ज़रिए कमाने का मौका मिलता है। आज ही रेफ़र करें और एक साल तक फ़ायदा उठाएं। बस अपने दोस्त को आपके इनवाइट किए हुए लिंक के ज़रिए इंस्टॉल और साइन अप करने के लिए कहें। 

  • हर रोज इंवेस्ट करने और स्पिन रिवॉर्ड पाने पर 2% एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पाएं। 

  • अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इनवाइट करने पर 2-3% एक्स्ट्रा साप्ताहिक फ़ायदा पाएं। 

  • हर रेफ़रल के ज़रिए किए गए हर एक ट्रांज़ेक्शन पर 1% कमीशन कमाएं वो भी पूरे 1 साल तक। 

4. व्हील स्पिन करें

जार ऐप पर हर ट्रांज़ेक्शन पर बचत के व्हील पर एक स्पिन जीतें। जार पर अपनी बचत को दोगुना करने का मौका पाएं या गेम खेल कर आकर्षक कैशबैक जीतने का मौका पाएं। 

आप फ़ाइनेंशियल लक्ष्य पाने के लिए कस्टम ‘जार’ भी बना सकते हैं जैसे कि:

  • अपनी शादी के लिए सोना खरीदें। 

  • अपने पेरेंट्स की शादी की सालगिरह पर गिफ़्ट खरीदने के लिए बचत करें। 

  • अकेले या परिवार के साथ अगली बार घूमने के लिए बचत करें। 

  • अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए फ़ाइनेंशियल प्लान बनाएं। 

  • अपने बिज़नेस को शुरू करने या अपने पसंदीदा स्टॉक में इंवेस्ट करने के लिए फ़ाइनेंशियल प्लान बनाएं। 

  • पैसों पर बेहतर ढंग से नियंत्रण रखने और फ़ाइनेंशियल नियंत्रण के लिए बचत करें। 

  • सुरक्षित भविष्य के लिए डिजिटल गोल्ड खरीदें। 

  • अपने सपनों की कार, घर, फ़ोन या लैपटॉप खरीदने के लिए फ़ाइनेंशियल प्लान बनाएं। 

  • इमरजेंसी में पैसों की ज़रूरत को पूरा करने के लिए फइनेंशियल प्लान बनाएं। 

ऑटोमेटिक सेविंग से ऑटोमेटिक रिवॉर्ड के ज़रिए, जार का लक्ष्य आपकी इंवेस्ट जर्नी को आसान और सुविधाजनक बनाना है। 

जार के ज़रिए बचत और सोने में इंवेस्टमेंट के एक्सपर्ट बनें! जार ऐप डाउनलोड करें।

Subscribe to our newsletter
Thank you! Your submission has been received!
Oops! Something went wrong while submitting the form.